कितने पैसे देकर लगेगी वैक्सीन (covid-19) की तीसरी डोज ?
कब से लगेगी ये डोज :- भारत में जिन व्यक्तियों को दो डोज लगाई जा चुकी है उनको 10 अप्रैल से वैक्सीन की तीसरी डोज लगायी जाएगी । स्वास्थय मंत्रालय ने इसे *प्रीकोशन* डोज नाम दिया है । किनके लिए है फ्री :- केवल हेल्थ वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को यह मुक्त लगाई जाएगी बाकी व्यक्तियों को भुगतान करना होगा । कौन होगा पात्र :- जो व्यक्ति 18 साल से अधिक उम्र का है तथा जिन्होंने दूसरी डोज 9 महीने या उससे पहले लगवाई थी वही व्यक्ति पात्र है । कितनी होगी कीमत :- सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आधारसिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला ने बताया कि कोविड-19 केसिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला ने बताया कि कोविड-19 के क्वेश्चन डोज की कीमत ₹600 होगी टैक्स लगने के बाद कीमत बढ़ जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि कोवोवैक्स को जब बूस्टर डोज के तौर पर मान्यता मिल जाएगी तो उसकी कीमत बिना टैक्स लगाए 900 रुपये होगी । कोविड वैक्सीन के भारत मे आंकड़े :- स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 15 से अधिक उम्र वालों में 96 परसेंट लोगों को कोविड-19 की सिंगल डोज जबकि 83 परसेंट लोगों